इंवेस्टर्स समिट के लिए देश-विदेश के 1700 निवेशक कर चुके हैं पंजीकरण
- पहली बार प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर कर रही इंवेस्टर्स समिट
- पंजीकरण के लिए अभी भी खुली है वेबसाइट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में पहली बार हो रहे इंवेस्टर्स समिट (निवेशक सम्मेलन) में भाग लेने के लिए देश दुनिया के निवेशकों में खासा उत्साह है तभी तो इस सम्मेलन में आने के लिए अब तक देश दुनिया से 1700 निवेशकों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। वहीं उद्योग विभाग आवेदनों की छंटनी करने के बाद ही निवेशकों को इंवेस्टर्स समिट में आने की अनुमति देगा।
राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के मकसद से प्रदेश सरकार पहली बार बड़े स्तर पर इंवेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। इसके लिए एक सप्ताह का समय शेष बचा है। इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश दुनिया के निवेशक काफी रुचि दिखा रहे हैं। यही वजह है कि अब तक उद्योग विभाग को 1700 से अधिक निवेशकों के ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं।
सभी निवेशकों को सम्मेलन में आने की अनुमति देना विभाग के लिए संभव नहीं है। सम्मेलन में आने वाले निवेशकों के ठहरने, खान-पान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लाने आदि तमाम व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाएगी। ऐसे में आवेदनों की छंटनी कर उन्हीं निवेशकों को इंवेस्टर्स समिट में आने की अनुमति दी जाएगी, जो वास्तव में उत्तराखंड में निवेश करना चाहते हैं। निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल का कहना है कि निवेशक सम्मेलन में आने के लिए निवेशकों में काफी उत्साह है। अभी तक 1700 तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इंवेस्टर्स समिट में आने के लिए निवेशकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। उद्योग विभाग ने इसके लिए अलग से https://destinationuttarakhand.in/ वेबसाइट बनाई है। अभी तक यह वेबसाइट पंजीकरण के लिए खुली है। ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद विभाग की ओर से अनुमति मिलने पर सम्मेलन स्थल पर ही निवेशकों को एंट्री पास दिए जाएंगे। इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से सरकार का पर्यटन, फिल्म इंडस्ट्री, आयुष, वेलनेस, हर्बल, आईटी, ऐरोमेटिक, ऑटोमोबाइल, सोलर ऊर्जा, फार्मास्युटिकल्स, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में ईको फ्रैंडली निवेश लाने पर फोकस किया है।