शराब की दुकान में की तोडफ़ोड़
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के पीपलमंडी नगुण में शराब की दुकान खुलने पर स्थानिय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने शराब की बोतलें फोड़ डाली। साथ ही दुकान को आग के हवाले कर दिया।
नगर क्षेत्र नेशनल हाइवे में लंबे समय से अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल हाइवे से शराब की दुकान 500 मीटर दूर खोलने को लेकर प्रशासन व शराब व्यवसायी प्रयास में थे। इसका स्थानीय महिलाओं की ओर से विरोध किया जा रहा है। शराब व्यवसायियों ने पीपलमंडी हिलान्स के पास शराब की दुकान खोल दी। इसकी भनक लगते ही महिलाएं मौके पर पहुंच गई।
गुस्साई भीड़ ने शराब की दुकान में रखी10 पेटी शराब नष्ट कर दी। साथ ही दुकान को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ व तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने महिलाओं को समझाया ओर आश्वाशन दिया कि नगर क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। इस पर महिलाएं शांत हुई।
इसके बाद महिलाओं ने पीपल मंडी बाजार में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि नगर क्षेत्र में शराब की दुकान खुली तो किसी भी हद तक जाकर शराब की दुकान का विरोध करेंगें।