UTTARAKASHI

चिन्यालीसौड़ में महिलाओं ने शराब की दुकान को किया आग के हवाले

शराब की दुकान में की तोडफ़ोड़
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के पीपलमंडी नगुण में शराब की दुकान खुलने पर स्थानिय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने शराब की बोतलें फोड़ डाली। साथ ही दुकान को आग के हवाले कर दिया।

नगर क्षेत्र नेशनल हाइवे में लंबे समय से अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल हाइवे से शराब की दुकान 500 मीटर दूर खोलने को लेकर प्रशासन व शराब व्यवसायी प्रयास में थे। इसका स्थानीय महिलाओं की ओर से विरोध किया जा रहा है। शराब व्यवसायियों ने पीपलमंडी हिलान्स के पास शराब की दुकान खोल दी। इसकी भनक लगते ही महिलाएं मौके पर पहुंच गई।

गुस्साई भीड़ ने शराब की दुकान में रखी10 पेटी शराब नष्ट कर दी। साथ ही दुकान को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ व तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने महिलाओं को समझाया ओर आश्वाशन दिया कि नगर क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। इस पर महिलाएं शांत हुई।

इसके बाद महिलाओं ने पीपल मंडी बाजार में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि नगर क्षेत्र में शराब की दुकान खुली तो किसी भी हद तक जाकर शराब की दुकान का विरोध करेंगें।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »