DEHRADUNUttarakhand
Uttrakhand : भीषण एक्सीसेंड्ट, दो स्कूटी समेत कार आई चपेट में
देहरादून राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट हुआ हैं। प्रजल स्कूल के निकट सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक की चपेट में दो स्कूटी आ गई है जो की पूरी तरह तहस नहस हो गई है
जबकि सरिए से लदे ट्रक की चपेट में एक ब्रेजा कर भी आई है मार्ग पर बुरी तरह भीषण जाम लग गया है। सरिया से लदा ट्रक दूसरे ट्रक को टक्कर मारते हुए मुख्य मार्ग पर ही रुक गया फिलहाल वाहन चालक परिचालक फरार हैं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.