कविताओं के लिए आपको हमारे वेब पेज पर ”व्हाट्सएप” आइकॉन पर क्लिक कर हमसे जुड़ना होगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरा विश्व परेशान है, वहीं हमारे देश में कोरोना पर अपने शब्दों में कविताएं बना रहे हैं। यह सब इसलिए कि पूरी दुनिया ने इस तरह की महामारी पहली बार देखा है, ”देवभूमि मीडिया” ने कोरोना पर बन रही कविताओं या छंदों पर एक नया प्रयोग शुरू किया है आप भी अपनी कविताएं या छंद हमें भेज सकते हैं। हमारा प्रयास होगा हम इन कविताओं या छंदों को देश विदेश तक लाखों लोगों तक पहुंचाएं , इसके लिए आपको हमारे वेब पेज पर ”व्हाट्सएप” आइकॉन पर क्लिक कर हमसे जुड़ना होगा उसके बाद ही आप अपनी रचना हमें भेज सकते हैं। रचना मौलिक और आपकी अपनी होनी चाहिए इस बात का ध्यान आपको जरूर रखना होगा। तो लीजिये आज की पहली रचना एक गृहणी शोभा पराशर ने हमें भेजी है पढ़िए और कविता का आनंद लीजिये।