दून SSP दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, इन चौकियों को मिले नए इंचार्ज
Doon SSP Dalip Singh Kunwar put the line in charge of the outpost, these outposts got new incharge
देहरादून कुमार ने एक बार फिर से जिले में तबादले किए हैं। साथ ही एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है। एस एस पी दलीप सिंह कुंवर ने सुनील नेगी को जाखंड चौकी का नया इंचार्ज बनाया है तो वही सतवीर सिंह को डिफेंस कॉलोनी का चौकी इंचार्ज बनाया है।
फ्री राशन लेने वालो के लिए अच्छी खबर,पढ़िए..
बता दे कि जाखन क्षेत्र में देर रात बार खुलने की शिकायत पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जाखन चौकी इंचार्ज राकेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर वायरलेस सेट पर ही लाइन हाजिर की कार्रवाई की है।
फ्री राशन लेने वालो के लिए अच्छी खबर,पढ़िए..
बताया जा रहा कि एसएसपी देहरादून को शिकायत मिली कि जाखन क्षेत्र में देर रात तक बार खुले रहते है। लेकिन पुलिस इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। ऐसे में Play Boy Bar के बारे में शिकायत मिलने पर देहरादून DIG ने तत्काल कार्रवाई कर दी।
वहीं इस मामले में देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर ने थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देश जारी किए हैं कि 12 बजे के बाद कोई बार न खुले.. अब जाखन चौकी के नए इंचार्ज सुनील नेगी बनाये गए।