नदी में बही पौड़ी की छात्रा का नहीं लगा सुराग
-परिजन छात्रा की मौत को मान रहे संदिग्ध
-छात्रा के पास नहीं था फोन, छात्रा डरती थी पानी से
रुद्रप्रयाग । पौड़ी से रुद्रप्रयाग आये नौ छात्र-छात्राओं के दल में एक छात्रा के अलकनंदा नदी में बहने के बाद शनिवार को परिजन घटनास्थल पहुंचे और नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन छात्रा का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं छात्रा के नदी में बहने के बाद अनेक सवाल खड़े हो गये हैं। परिजनों की माने तो छात्रा यह कहकर घर से निकली थी कि वह चन्द्रबदनी जा रहे हैं और उसके पास कोई फोन भी नहीं था। पानी से भी उनकी बेटी बहुत डरती थी।
दरअसल, शुक्रवार को पौड़ी से नौ छात्र-छात्राओं का दल अपने टयूशन अध्यापक के साथ कोटेश्वर घूमने आया था। कोटेश्वर में घूमने के बाद छात्र-छात्राओं का दल अलकनंदा नदी के तट पर पहुंचा। इस बीच छात्र-छात्राएं फोटो खिंचवाने लगे, लेकिन अचानक फोटो खिंचवाते समय कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा आसना भण्डारी (18) पुत्री आलोक सिंह भंडारी निवासी निकट पुलिस लाइन गेट पौड़ी नदी में डूब गई। जिस स्थान पर छात्रा नदी में गिरी, वहां पर काफी खाई है। कुछ दूरी पर छात्रा ने बचाव के लिये अपना हाथ भी पानी से बाहर निकाला, लेकिन फिर कही कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया, मगर छात्रा का कुछ सुराग नहीं लगा।
शनिवार को छात्रा के परिजन छात्रा की तलाश में कोटेश्वर पहुंचे। परिजनों ने भी नदी के आस-पास छात्रा की काफी तलाश की, लेकिन छात्रा नहीं मिली। परिजनों के कोटेश्वर पहुंचने के बाद अब इस मामले में कई नये तथ्य सामने आ रहे हैं। छात्रा के परिजन बता रहे हैं कि वह यह कहकर घर से निकले थे कि हम चन्द्रबदनी जा रहे हैं। छात्रा के पास कोई भी फोन नहीं था और वह पानी से बहुत ज्यादा डरती थी। जबकि टयूशन अध्यापक देवेश का कहना है कि सभी छात्रों को गुरूवार को ही बता दिया गया था कि वह अपने घर बता दें कि घूमने जाना है। हो सकता है किसी छात्र-छात्रा ने अपने घर बताया हो या नहीं।
देवेश ने कहा कि नदी में बहने वाली छात्रा को मैं पिछले माह से टयूशन पढ़ा रहा था। उसके पास फोन था। छात्रा का जो नम्बर मेरे पास था वह मैंने उसके परिजनों को दे दिया है। वहीं परिजन छात्रा की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। मामला राजस्व क्षेत्र का है। पुलिस एवं राजस्व की टीम छात्रा की खोजबीन में जुटे हुये हैं। पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला ने बताया कि अलकनंदा नदी के विभिन्न स्थानों पर छात्रा की खोज की जा रही है।