बड़ी ख़बर देहरादून: शासन ने जारी किया कड़ा फरमान
Big news Dehradun: Government has issued a strict order
देहरादून। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट उपयोग तथा प्रदेश के कोषागारों / उपकोषागारों में ई-पेमेंट की प्रणाली लागू रहने के फलस्वरूप आहरण वितरण के कार्य हेतु शासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कृपया उपर्युक्त विषय मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट स्वीकृति के सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृतिया निर्गत किये जाने एवं सम्बन्धित देयकों को कोषागार / उपकोशगार में प्रस्तुत किये जाने हेतु अंतिम तिथिया निम्नानुसार निर्धारित की जाती है—
राज्यपाल के नाम की बुजुर्ग ने अपनी एक करोड़ की संपत्ति, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
(1) अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव / प्रभारी सचिव तथा विभागाध्यक्ष के स्तर से सभी वित्तीय स्वीकृतिया (केन्द्रपोषित योजनाओं, बाह्य सहायतित योजनाओं, एस०ए०एस० फॉर कैपिटल असिसटेंस, एस०पी०ए० जी -20 बैठक से संबंधित कार्य तथा एस०पी०ए०आर को छोड़कर) विलम्बतम् 15. 03.2023 तक जारी कर दी जायेंगी।
सड़क हादसा: ट्रक से टकराई स्लीपर बस, दो यात्रियों की मौत, 12 घायल
(2) सभी आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में समस्त देयकों को कम्प्यूटर से जनरेट एवं अप्रूव करते हुए बिलम्बतम् रूप से 20 मार्च 2023 तक आई०डी० सहित भौतिक रूप से देयकों को कोषागार में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाये देयकों को आनलाईन तैयार किया जाये, मैनुअल दिलों का पारण कोषागार के द्वारा नहीं किया जायेगा।