UTTARAKHAND
दारोग़ा और इंस्पेक्टर वेतमान कटौती मामलें में सरकार का रोलबैक !


देहरादून : उत्तराखंड में दारोग़ा और इंस्पेक्टर के वेतमान कटौती मामलें को लेकर सरकार ने रोलबैक, करते हुए अपने 22 जुलाई को होने वाली बैठक को ही गलत करार दे दिया है जबकि इस बैठक की सूचना अपर मुख्यसचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी से लेकर सूबे के मुख्यसचिव और अन्य सम्बंधित अधिकारियों को भेजी जा चुकी थी। चर्चा है कि ग्रेड पे डाउन करने मामलें में पुलिसकर्मियों के बढ़ते अंदरूनी आक्रोश पनपने के बाद रातों रात यह आदेश बदल ही नहीं दिया गया बल्कि इसे गलत तक करार दिया गया । जबकि इस पत्र में कहीं भी प्रोमोशन की बात नहीं लिखी गयी है। >>Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.