DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Big news : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगा सवा अरब का सोना पीतल में तब्दील, असली-नकली की जंग शुरू

Big News : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के सोने को लेकर असली-नकली की जंग शुरू

Big news : केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगा सवा अरब का सोना पीतल में तब्दील, असली-नकली की जंग शुरू

वीडियो जारी कर तीर्थ पुरोहित ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, सवा अरब का सोना निकला पीतल

मंदिर कमेटी पर सोने की जांच नहीं करने का आरोप

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ 14.70 करोड़ का सोना व कापर प्लेट लगी-मंदिर कमेटी

केदारनाथ। गुरुवार को केदारनाथ मंदिर में लगे सोने जो लेकर एक नया बखेड़ा शुरू हो गया। केदारनाथ धाम से जुड़े एक।पुरोहित ने मंदिर प्रांगण में बनाये वीडियो में साफ आरोप लगाया कि मंदिर के गर्भगृह में लगा सवा अरब का लगा नकली सोना पीतल में तब्दील हो गया।

पुरोहित ने दावा किया कि गर्भ गृह में सोने के बजाय पीतल लगाया गया। आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी ने सोने की जांच नहीं की। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की। हालांकि, उक्त पुरोहित के दावे की ‘देलभूमि मीडिया’पुष्टि नहीं करता। यह जाँच का विषय है।

इस सनसनीखेज आरोप के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए बाकायदा प्रेस नोट जारी कर आरोपों का खंडन किया।

जारी प्रेस नोट में कहा गया कि गर्भ गृह में कुल 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य बाजार भाव के अनुसार लगभग रू0 14.38 करोड़ है तथा स्वर्णमण्डित कार्य हेतु प्रयुक्त कॉपर प्लेटों का कुल वजन- 1,001 300 किलोग्राम है, जिसका कुल मूल्य रू० 29,00,000.00 (रू० उनतीस लाख मात्र) है।

गौरतलब है कि गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने को लेकर शुरू से ही विवाद रहा। अब मंदिर कमेटी को इन आरोपों व सोने की जांच के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेनी होगी।

आरोप लगाने वाले तीर्थ पुरोहित बद्री-केदार मंदिर कमेटी का प्रेस को जारी बयान

श्री केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह की दीवारों एवं जलेरी को स्वर्णमण्डित करवाये जाने का कार्य वर्ष 2022 में एक दानीदाता के सौजन्य से संपादित करवाया गया है। वर्तमान में कतिपय व्यक्तियों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि रू० 1,15,00,00,000.00 (रू० एक अरब पन्द्रह करोड़ मात्र ) मूल्य का सोना मन्दिर के गर्भगृह में लगाया गया है तथा बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाओं को आहत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।


उक्त के सम्बन्ध में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति स्पष्ट करना चाहती है कि श्री केदारनाथ मन्दिर के गर्भगृह में एक दानीदाता के सौजन्य से कुल 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य बाजार भाव के अनुसार लगभग रू0 14.38 करोड़ है तथा स्वर्णमण्डित कार्य हेतु प्रयुक्त कॉपर प्लेटों का कुल वजन- 1,001 300 किलोग्राम है, जिसका कुल मूल्य रू० 29,00,000.00 (रू० उनतीस लाख मात्र) है।

अतः श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति उक्त के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में प्रसारित की जारी भ्रामक जानकारी का खण्डन करती है। इसके अतिरिक्त उक्त भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »