UTTARAKHAND

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस कॉपी को देख आप नहीं रह पाएंगे हंसे बिना

Seeing this copy going viral on the Internet, you will not be able to keep laughing

स्कूल-कॉलेज के में तरह-तरह के स्टूडेंट्स मिलते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में इतना मन लगता है कि वो थोड़े में ज्यादा समझ लेते हैं, कुछ औसत छात्र होते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल-दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता है. एक ऐसे ही छात्र की आंसर शीट इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस कॉपी को आपने देख लिया, तो हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.

देहरादून: सड़कों पर आगे निकलने की होड़ में लेन छोड़ना पड़ेगा भारी, होगी कार्यवाही, डीजीपी ने यह दिए निर्देश
लड़के ने सवाल के जवाब में ऐसे-ऐसे गाने लिखे हैं, जो फिल्मों में इस्तेमाल हुए हैं. आमतौर पर टीचर ऐसी कॉपियां पढ़ने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं लेकिन यहां पर टीचर ने न सिर्फ धैर्य से पूरी कॉपी पढ़ी है बल्कि उन्होंने इस पर आखिर में अपनी टिप्पणी भी लिखी है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने उसकी तारीफ करनी शुरू कर दी. आप भी लड़के की आंसर शीट एक बार ज़रूर पढ़िए.

बड़ी खबर: प्रदेश भर के शहरों में बनेंगे सिटी पार्क, प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का प्रवेश: मुख्य सचिव

आंसर शीट पर गाने ही गाने
वायरल हो रही आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के किसी छात्र की बताई जा रही है. News18 इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन बताया गया है कि लड़के के जवाब पर मिला रिमार्क टीचर का है. 2 सवाल के जवाब में लड़के ने आमिर खान की फिल्मों का गाना लिखा है. पहले सवाल के जवाब में 3 इडियट्स का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा है, जबकि तीसरे सवाल के जवाब में पीके फिल्म का गाना- भगवान है कहां रे तू? लिखा गया है. वहीं दूसरे सवाल का जवाब उसने टीचर के लिए लिखा है – आप एक शानदार टीचर हैं. यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें.

Related Articles

Back to top button
Translate »