Uttarakhand

बदरीनाथ हाईवे पर यहां बड़ा हादसा! दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत! एक महिला की मौत

Big accident here on Badrinath Highway! Fierce collision between two scooties! death of a woman

नई टिहरी: बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आमने-सामने से आ रही दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गयी। दोनों स्कूटी में सवार एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने कैंसर के लक्षणों के बारे में लोगों को किया जागरूक

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को थाना देवप्रयाग के अंतर्गत एन एच 58 पर तीनधारा के पास दो स्कूटीयों की आपसी टक्कर हो गई, जिसमें कि स्कूटी सवार एक महिला छिटक कर पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आये के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।

19 साल का युवा यहां ड्रीम 11 टीम बनाकर जीता एक करोड़

मृतक महिला का नाम कांति देवी पति बचन सिह उम्र 45 वर्ष, निवासी हिंडोलाखाल है।

Related Articles

Back to top button
Translate »