DEHRADUN

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

देहरादून । डोईवाला इलाके के अपर तलाई ग्राम सभा के तगोली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।  सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम भी हॉस्पिटल में पहुंची और घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र गंगोली गांव में सुबह 7.30 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान घर के बाहर आंगन में काम कर रहा राकेश पंवार (24 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जय सिंह पंवार इसकी चपेट में आ गया। वहीं, बिजली की चमक से बाला देवी (33 वर्ष) पत्नी जयपाल सिंह पंवार आंगन से खेत में गिर गई। आनन-फानन दोनों को जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने राकेश पवार को मृत घोषित कर दिया।

डोईवाला तहसील के कानूनगो पदम दत्त नौटियाल ने बताया कि राकेश कुमार के माता-पिता नहीं थे। वह खेती-बाड़ी करता था। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »