World News

भारतीय संस्कृति और हिन्दू परंपरा के प्रति बहुत लगाव : फ्रांस के राजदूत इमेनुअल लेनिन

फ्रांस के राजदूत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड

राजदूत इमेनुअल लेनिन ने कहा : यहां उन्हें दिव्य अनुभूति हुई

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड में चल रहे फ्रांस के प्रोजेक्ट और भावी योजनाओं के विषय में करेंगे चर्चा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : फ्रांस के राजदूत इमेनुअल लेनिन दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे। शनिवार को वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड में चल रहे फ्रांस के प्रोजेक्ट और भावी योजनाओं के विषय में चर्चा करेंगे। इस दौरान वह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप से आने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से भी मुलाकात करेंगे।

शुक्रवार को फ्रांस के दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार फ्रांस के राजदूत इमेनुअल लेनिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ‘चाइल्ड फ्रेंडली एंड कम्यूटर सेंटिक देहरादून’ योजना के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान फ्रांस के राजदूत नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से भी मुलाकात करेंगे। कैलाश सत्यार्थी इस कार्यक्रम में व्याख्यान देने आ रहे हैं। इस दौरान वह ऋषिकेश भी जाएंगे।

गौरतलब है कि ‘चाइल्ड फ्रेंडली एंड कम्यूटर सेंटिक देहरादून’ योजना को सिटिज (सिटी इंवेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन) योजना के तहत लिया गया है। इसे तकनीकी विशेषज्ञता और आर्थिक सहायता फ्रेंच डेवलेपमेंट एजेंसी और यूरोपियन यूनियन द्वारा दी जा रही है। इस योजना के तहत कार्ययोजना इस तरह की बनाई जाएगी कि शहर में बच्चों और राहगीरों के आवागमन का विशेष ध्यान रखा जाए।

वहीं फ्रांस के राजदूत इमेनुअल लेनिन हरिद्वार में गंगा आरती में भाग लिया। गंगा सभा की ओर से उन्हें गंगाजल और प्रसाद भेंट किया गया। उन्होंने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति और हिन्दू परंपरा के प्रति बहुत लगाव है। उन्होंने कहा कि यहां उन्हें दिव्य अनुभूति हुई है। योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जहां संस्कृति रक्षा के पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने आचार्य को फ्रांस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के लिए आमंत्रण भी दिया। इच्छा जताई कि आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि फ्रांस सरकार के साथ भी काम करे।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »