उत्तराखंड: कलयुगी बेटे ने पिता को पीटा, फेंका खौलता पानी
Uttarakhand: Kalyugi son thrashed his father, threw boiling water
टनकपुर : वार्ड नंबर पांच निवासी एक युवक ने अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसने पिता पर गरम पानी भी फेंक दिया। जिससे वह झुलस गया। घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वार्ड नंबर पांच निवासी गौरव बोहरा ने अपने पिता संजय बोहरा की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से पिता संजय को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां पीड़ित पिता का उपचार किया जा रहा है। पीड़ित पिता ने देर रात कोतवाली टनकपुर में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
देहरादून : कार से हो रहा था ये काम, दो गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश जारी
वरिष्ठ उप निरीक्षक बची सिंह बिष्ट ने बताया कि पिता संजय बोहरा की तहरीर पर पुलिस ने उनके पुत्र गौरव बोहरा के खिलाफ धारा 325 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं डॉक्टरों उमर ने बताया संजय के शरीर का 35% भाग गरम पानी की वजह से झुलस गया है।