CHAMPAWAT

उज्बेकिन निकली भारत नेपाल बार्डर पर पकड़ी गई युवती

बनबसा (चंपावत) : दो सप्ताह पहले भारत नेपाल बार्डर पर बिना वैध कागजातों के पकड़ी गई युवती के उजबेकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि हुई है। उसका पासपोर्ट बनबसा नेपाल सीमा पर किसी को पड़ा हुआ मिला। अब भी सुरक्षा एजेंसियां हर पहलुओं से गंभीरता से जांच में जुटी हैं। 

उल्लेखनीय है कि 23 मई को अपने को उजबेकिस्तानी बताने वाली महिला को एसएसबी ने जांच के दौरान भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा था। बनबसा स्थित एसएसबी 57 वीं वाहिनी की एफ कंपनी के जवान ने अपने उच्चाधिकारियों को बताकर सुरक्षा और खुफिया तंत्रों को अवगत करा दिया था।

विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि किसी को उक्त युवती का पासपोर्ट भारत नेपाल सीमा पर मिल गया है जो जल्द ही सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द किया जाएगा। पासपोर्ट से युवती का नाम हैगामैत्रास जिलोला (25) और उजबेकिस्तान निवासी होने की पुष्टि हुई है।

बहरहाल अभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां कुछ भी स्पष्ट बताने से मना कर रही हैं। युवती के मुताबिक वो बैंकाक से 22 मई को 90 दिन के नेपाली टूरिस्ट वीजा पर काठमांडू (नेपाल) पहुंची थी।

उसका पासपोर्ट 19 अगस्त 2017 तक वैध है। उसे पता चला कि भारत नेपाल में बिना पासपोर्ट आवागमन होता है जिससे वो बिना पासपोर्ट के आसानी से भारत प्रवेश कर लेगी। लेकिन उसे यह ज्ञात नहीं था कि बिना पासपोर्ट सुविधा केवल भारत और नेपाल के बीच ही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »