SPORTS
बीसीसीआई के पदाधिकारियों का यूसीए ने किया गर्मजोशी से स्वागत

DEHRADUN । उत्तराखण्डड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के संस्थापक सचिव/निदेशक दिव्य नौटियाल ने आज राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी एवं उत्तरराखण्ड क्रिकेट कांसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) के कंनविनर रतनाकर शेट्टी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ज्ञातव्य है कि बीसीसीआई की प्रशासनिक कमेटी द्वारा गठित उत्तराखण्ड क्रिकेट कांसेंसस कमेटी की 31 जुलाई को होने वाली बैठक के सिलसिले में राहुल जौहरी एवं रतनाकर शेट्टी राजधानी पधारे हैं। स्वागत के दौरान श्री नौटियाल के साथ यूसीए के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
दिव्य नौटियाल ने बताया कि, यह हर्ष का विषय है कि 31 जुलाई को उत्तराखण्ड क्रिकेट कांसेंसस कमेटी (यूसीसीस) की बैठक का आयोजन होगा, जिसमें रणजी ट्राफी के अलावा अन्य क्रिकेट प्रतियोगिताओं हेतु खिलाडियों के चयन एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, 31 जुलाई को राजधानी देहरादून में होने वाली कांसेंसस कमेटी के सदस्य के तौर पर वह पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों की आवाज उठाएंगे।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, वह कांसेंसस कमेटी में कुमाऊं मण्डल से सदस्य नहीं भेजे जाने और किसी महिला को कमेटी में शामिल न किये जाने का मुद्दा जोर-शोर से बैठक में उठाएंगे। दिव्य नौटियाल ने कहा कि, उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) पिछले डेढ दशक से प्रदेश के समस्त 13 जिलों में विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं को आयोजन करवा रहा है। कांसेंसस कमेटी के गठन के बाद से प्रदेश भर नये सिरे से प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं जिलेवार योजना बनाकर क्रिकेट खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।