टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में एल.पी. जोशी बने नए मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO)

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में एल.पी. जोशी बने नए मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO)
उत्तराखंड।
14 अक्टूबर 2025 को एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने से पहले वह एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टिहरी कॉम्प्लेक्स) के रूप में कार्यरत थे।
हाइड्रोपावर सेक्टर में तीन दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले जोशी ने एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज, गोरखपुर से बीई (ऑनर्स) और आईआईटी रुड़की से एम.टेक (वाटर रिसोर्सेज डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट) की उपाधि प्राप्त की है।अपने शानदार करियर में उन्होंने टिहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट स्टेज-I (4×250 मेगावाट) और कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (4×100 मेगावाट) की सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, भारत के पहले वैरिएबल स्पीड पंप्ड स्टोरेज प्लांट के दो यूनिट (250 मेगावाट प्रत्येक) के कमीशनिंग में भी उनका नेतृत्व रहा, जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में उन्होंने 1000 मेगावाट टिहरी पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) के ईआईसी के रूप में EPC मोड में निगरानी की और अरुणाचल प्रदेश के 1750 मेगावाट दिमवे लोअर और 1200 मेगावाट कलै-II परियोजनाओं के हस्तांतरण से संबंधित NCLT प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वे टिहरी एचपीपी और कोटेश्वर एचईपी के संचालन को मार्गदर्शन देते हुए क्वालिटी एश्योरेंस, प्री-डिस्पैच निरीक्षण और बाढ़ के बाद प्रभावित विद्युत-यांत्रिक प्रणाली के पुनर्स्थापन में भी सक्रिय रहे हैं, जिससे टीएचडीसीआईएल की ऑपरेशंस एवं मेन्टेनेंस प्रणाली को मजबूती मिली।
जोशी तकनीकी शिक्षा सोसायटी के लाइफ मेंबर और इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबर हैं। उन्होंने जर्मनी और फ्रांस में उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।



