EXCLUSIVE
इसीलिये तो और नेताओं से हटकर हैं बलूनी

- बलूनी के कायल हुये सूबे के बेरोजगार
- बलूनी में नज़र आती है हनक के साथ कार्य क्षमता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो

उत्तराखंड प्रदेश अधिकतर वनों और संरक्षित पार्कों से आच्छादित है। स्वाभाविक रूप से अपनी हरियाली और नैसर्गिकता से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। स्थानीय जनता और युवाओं ने नदियों, पहाड़ों और इन अभ्यारण्यों से जुड़े कार्यों को अपनी रोजी-रोटी बनाया है।
इन गतिविधियों पर हाल ही में अचानक कोर्ट का डंडा चल जाने से हजारों नौजवानों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया। हाई कोर्ट ने नदियों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अनेक स्थानों में मानव गतिविधियों पर पिछले दिनों प्रतिबंध लगा दिया था, इस निर्णय से सर्वाधिक प्रभावित कॉर्बेट पार्क से जुड़े व्यापारी और कामगार हुए हैं। कोर्ट ने पर्यटकों की सर्वाधिक मांग वाले ढिकाला जोन को आवाजाही हेतु बंद करने के आदेश दे दिए थे। साथ ही कॉर्बेट के पांच छह गेट, जहां से सफारी जिप्सियों की पार्क में सैलानियों के आवागमन हेतु आवाजाही होती थी, उनकी संख्या भी कम करने के आदेश दे दिए थे।

इस विषय पर बलूनी ने कार्बेट के निदेशक राहुल को बुलाकर पूरी जानकारी ली, फिर एनटीसीए के अधिकारियों से कहा कि उनकी गाइडलाइन क्या है ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके। यही नहीं, बलूनी ने सरकार के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर से नाराजगी व्यक्त की कि कहीं न कहीं कमजोर पैरवी के कारण अनेक लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने की नौबत आई है। प्रशासनिक संवेदनहीनता से आहत बलूनी ने अनेक अधिकारियों को कोर्ट में हो रही सरकार की फजीहत के लिये खरीखोटी भी सुनाई।

बलूनी ने कहा कि जनता और जंगल के हितों के बीच का रास्ता निकाला जाए। आज नतीजा सबके सामने हैं। प्रभावी पैरवी और माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष व्यवहारिक विषय आने पर न्यायालय ने अपना पूर्व का फैसला वापस ले लिया है और कॉर्बेट के गेटों से जिप्सियों की संख्या अब पूर्ववत रहेगी। साथ ही ढिकाला जोन को पुनः खोलने के विचार हेतु कोर्ट ने भारत सरकार से शपथ पत्र मांगा है।
शासन-सत्ता और न्यायालय के ऐसे सवालों पर जहां जनप्रतिनिधि और ब्यूरोक्रेट या तो चक्करघिन्नी बन जाते हैं या विषय को ही नहीं समझ पाते। वहीं बलूनी ने अपने कौशल और गहरी समझ से जनहित में ऐसा तोड़ निकाला कि बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर मुस्कान उन्हें लौट आई है। राज्य की सुस्त और नौकरशाही जरूर इस विषय पर शर्मिंदा होकर आत्ममंथन कर रही होगी।
यह आलेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर टिप्पणी कर जरूर बताइयेगा ….