रेलवे स्टेशन परिसर बना हुआ है अवैध पार्किंग स्थल
देहरादून। राजधानी दून के रेलवे स्टेशन परिसर का हाल बेहाल है और यहां पर हर तरफ टैक्सियां ही टैक्सियां सवेरे से रात तक नजर आती रहती हैं। रेलवे स्टेशन का यह पूरा परिसर एक प्रकार से अवैध पार्किंग बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि यहां पर सरेआम फैली इस अव्यवस्था तथा परेशानी से न सिर्फ रेलवे प्रशासन अपनी आंखें मूंदे हुए बैठा है बल्कि पुलिस भी कोई कदम नहीं उठा पा रही है, जिससे कि प्रतिदिन हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
दून के इसी रेलवे स्टेशन को जहां एक ओर हाईटेक बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं उसके प्लेटफार्मों एवं निकासी द्वार के सामने पूरे परिसर क्षेत्र में टैक्सी चालकों की मनमानी के चलते अव्यवस्था बनी हुई है। मसूरी बस स्टैण्ड के पास से हटे टैक्सी स्टैण्ड के हटने के बाद रेलवे परिसर में जो हाल प्रतिदिन देखने को मिल रहा है उसका नजारा हास्यास्पद बना हुआ है। राजधानी के जिस रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्री व तमाम पर्यटक अपनी आवाजाही करते हैं वहां का नजारा कुछ ठीक-ठाक नही हैं। रेलवे के इस परिसर में चंद टैक्सियों को ही खड़ा करने की अनुमति है, लेकिन लिमिट से कहीं ज्यादा टैक्सियों को यहां खड़ा किया जाता है, जिससे कि यात्रियों को हर समय भारी परेशानी होती है।
रेलवे स्टेशन के इस परिसर का हाल इसलिए भी और ज्यादा खराब बना हुआ है कि कंम्प्यूटर आरक्षण केन्द्र तथा सामान्य टिकट घर के ठीक सामने भी टैक्सियां ही टैक्सियां खड़ी रहती हैं जो कि रेलवे प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। परिसर में 5 टैक्सियों के स्थान पर दर्जनों की संख्या में टैक्सी वाहन अनियंत्रित खड़े होने से चारों तरफ अक्सर उस समय जाम लगता रहता है जब कोई भी रेलगाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंचती है। हैरानी की बड़ी बात यह है कि महीनों-वर्षों से रेलवे के इस परिसर में अव्यवस्था चली आ रही है परन्तु यहां का प्रशासन तथा पुलिस टैक्सी चालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।