DEHRADUN

PWD का गज़ब खेल : मोथरोवाला में बिल्डर के प्लाट में स्वीकृत कर दी सडक़ें

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद चमोली ने पहली लोनिवि अधिकारियों को साथ लेकर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया। मोथरोवाला क्षेत्र में जाकर पता चला कि लोनिवि ने बिल्डर की ओर की गई प्लाटिंग में सडक़ें स्वीकृत की हुई है। चमोली ने मौके पर सभी सडक़ें निरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विधायक बनने के बाद पहली बार विनोद चमोली ने निर्माण कार्यों को लेकर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मोथरोवाला व बंजारावाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लोनिवि की खामियां सामने आयी।

विनोद चमोली ने बताया कि मोथरोवाला में बिल्डर की प्लाटिंग के लिए लोनिवि की ओर से सडक़ें स्वीकृत की हुई थी। मामला सामने आने के बाद सभी सडक़ें निरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मोथरोवाला, दुधली वाली रोड में नाले के निर्माण में गुणवत्ता में कमी पायी गई। अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता में कमी में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। निर्देश दिए कि सडक़ बनाने के साथ निकासी को नाली भी साथ-साथ बनायी जाए।

विधायक चमोली ने बताया कि लोनिवि से पूरे हो चुके कार्य, अधूरे काम व शुरू न होने वाले कामों की सूची मांगी है। धर्मपुर विधानसभिा क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए निगरानी समिति बनायी जाएगी। समिति में प्रधान, बीडीसी सदस्य से लेकर पार्षद शामिल होंगे। हरबजवाला से तुंतोवाला में मार्ग ठीक किया जाएगा। माहेब्बेवाला में पुलिया का निर्माण करने के निर्देश एमडीडीए को दिए हैं। पंडितवाड़ी से हरबजवाला मार्ग का काम भी एमडीडीए करेगा। हरजभजवाला, ऋषिविहार में अमृत योजना से ड्रैनेज के काम होंगे।

निरीक्षण में अधिशासी अभियंता राजवंशी, पार्षद सुशील गुप्ता, प्रधान नवीन क्षेत्री, बीना नौटियाल, महेश जगूड़ी, महेश पांडे, विनोद रांगड़, मुकेश रतूड़ी, राजपाल पयाल, विजय भट्ट, राजेश कांबोज आदि शामिल थे। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बने पेयजल संकट को दूर करने के लिए विधायक विनोद चमोली ने जल संस्थान ने ब्लू प्रिंट मांगा है। पेयजल समस्या दूर करने को तात्कालिक, शॉट टर्म व दीर्धकालिक योजना व्यवस्था को लेकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »