TEMPLES

द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी शुरू 

  • -19 मई को करेगी डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान 
रुद्रप्रयाग। पंचकेदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जायेगी। अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में छः माह शीतकाल प्रवास के बाद भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आकर सभा मण्डप में विराजमान होगी, जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान मदमहेश्वर को नये अनाज का भोग लगाकर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली के कामना की जायेगी।
जानकारी देते हुए मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि 19 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर डंगवाड़ी, ब्रह्यमणखोली, मंगोलचारी, सलामी, फाफज, मनसूना, बुरूवा, राऊलैंक, उनियाणा यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। बीस मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी से प्रस्थान कर दूसरे व अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 21 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ब्रह्यमबेला पर गौण्डार गांव से प्रस्थान कर बनातोली, खटारा, नानौ, कूनचट्टी मैखम्भा होते हुए मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »