EXCLUSIVE
चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्री त्रस्त और यात्रा प्रशासन मस्त …विडियो देखिये …….

-
-यात्रा मार्ग पर पेट्रोल और डीजल की भारी कमी से यात्री परेशान
-
-मंदिर के भीतर से घसीटकर श्रद्धालुओं को खींचा जा रहा है बाहर
-
-मित्र पुलिस के कारनामे से यात्रियों में आक्रोश
-
-पूजा कर रहे कई तीर्थयात्रियों से पुलिस ने की मारपीट
https://youtu.be/aGMjpkeT1XU
राजेन्द्र जोशी
देहरादून : पांचों धाम की यात्रा आजकल जोरों पर है। देश-विदेश से उत्तराखंड के पवित्र धार्मिकस्थलों की तरफ हज़ारों यात्री बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ रुख कर रहे हैं, लेकिन यात्रा प्रशासन यानी जिला प्रशासन प्रदेश के इस धामों की यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने में फिस्सड्डी साबित हो रहा है। कहीं यात्रियों से पंडों की लूट जारी है तो कहीं पुलिस वालों ने आतंक फैला रखा है, कहीं हेलीकाप्टर वालों द्वारा उनके दलालों के मार्फ़त हैली टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग धड़ल्ले से जारी है तो कहीं घोड़े -खच्चर वालों की लूट। इतना ही नहीं यात्रा मार्ग पर इतने श्रद्धालु अपनी गाड़ियों से पहुँच चुके हैं तो उनके लिए पेट्रोल और डीजल की व्यवस्था भी चरमरा गयी है। पहाड़ों में पेट्रोल -डीजल की मारामारी मची हुई है, आज के युग में भी पेट्रोल-डीजल राशनिंग हो रहा है एक गाड़ी को 10 या 15 लीटर पेट्रोल -डीजल देकर आगे के पेट्रोल पंप की तरफ खिसकाया जा रहा है। हालात यहाँ तक आ पहुंचे हैं कि यात्री अपनी गाड़ियों में ही पेट्रोल-डीजल के इंतज़ार में रात बिताने को मज़बूर हैं। पहाड़ी मार्गों के छोटे-छोटे कस्बों में लगे पेट्रोल पंप पर चार-चार किलोमीटर की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं।
https://youtu.be/OMJAh685kWs
सबसे बुरा हाल केदारनाथ धाम का है जहाँ मित्र पुलिस की दादागिरी से आम तीर्थयात्री खासे परेशान हैं। आये दिन पुलिस के जवान यात्रियों के साथ बदसलूखी, मारपीट और गाली-गलौच की घटनाएं सामने आ रही है। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी पुलिस कर्मी अभद्रता करने से पीछे नहीं है। ऐसे में देश-विदेश के श्रद्धालुओं में मित्र पुलिस की काली करतूत से आक्रोश बना हुआ है।
बीते दिन केदारनाथ मंदिर में जल चढ़ाने गये तीर्थयात्रियों के साथ मित्र पुलिस के जवानों ने दादागिरी करते हुए उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि पुलिस जवान मंदिर से घसीटकर श्रद्धालुओं को बाहर लाये और फिर उन पर हाथ साफ किये। यात्रियों के रोने के बाद आस-पास के तीर्थ पुरोहित आए और पूरी घटना की जानकारी ली।
केदारनाथ धाम में एक यात्री परिवार के साथ पुलिस द्वारा कथित अभद्रता की खबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंभीरता से लेते हुए डीएम रुद्रप्रयाग को घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में इस वर्ष अभी तक लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं। कभी भी ऐसी शिकायत नहीं मिली। ऐसे में घटना की सत्यता की निष्पक्ष जांच जरूरी है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट और सीओ केदारनाथ को संयुक्त रूप से मामले की जांच सौंपी है। वह सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों से पूछताछ करेंगे। डीएम ने स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से सरकार को अवगत कराया है कि छह जून को एक व्यक्ति ने वीडियो संदेश के जरिये बताया कि वह और उसका परिवार केदारनाथ दर्शन को आए थे। आरोप है कि वहां नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ अभद्रता व मारपीट की गई।