UDHAM SINGH NAGAR

नवजात को नाबालिग माँ ने दिया जन्म, दूसरी मंज‌िल से फेंका, चमत्कार ने बचाया

सड़क पर कहीं जा रही  मह‌िला ने नाबालिग बच्चे को बचाया

रुद्रपुर : शहर की पॉश कॉलोनी के एक घर में नौकरानी का काम करने वाली एक नाबालिग किशोरी ने मंगलवार को बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मारने की नीयत से दो मंजिले मकान से नीचे फेंक दिया। नाबाल‌िग लड़की ने एक ऐसी शर्मनाक कदम उठाते हुए बच्चे को तो जन्म द‌िया लेकिन बाद उसे दूसरी मंज‌िल से नीचे फेंक द‌िया। लेक‌िन इसके बाद जो हुआ उसे क‌िसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता।

बच्चे की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पूछताछ के लिए मकान मालिक के साथ नौकरानी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्त‌ि ओेमेक्स के एब्रो एच टॉवर के दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। शरद ने एक नाबालिग किशोरी को घर के काम के लिए रखा हुआ है।

मंगलवार शाम कुछ सिक्योरिटी गार्ड उसके फ्लैट के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बैठकर खाना खा रहे थे इसी दौरान उन्होंने कुछ गिरने की आवाज सुनी। वह टोह लेने के लिए गए तो एक नवजात शिशु को रोता हुआ पाया।

इसी बीच पास ही से गुजर रही एक महिला बच्चे को कपड़े में लपेटकर अपने घर ले गई और पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार पंतनगर थाना प्रभारी संजय पाठक और सिडकुल चौकी प्रभारी नरेश पाल पड़ताल करते हुए जब उसके घर पहुंचे तो वहां मौजूद नौकरानी ने बताया कि बच्चा उसका है।

​मंगलवार शाम को पैदा होने के बाद उसने ही मारने की नीयत से उसे फेंका था। बच्चे के पिता के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि बहेड़ी निवासी युवक उसका प्रेमी है और बच्चा भी उसी का है। पुलिस मामले की पड़ताल के लिए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांच कर रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »