गुवाहाटी में 50 लाख रिश्वत मामले में आयकर कमिश्नर श्वेताभ सुमन गिरफ्तार

- देहरादून के राजपुर रोड सहित में कोठी सील
- गुवाहाटी, नोएडा, शिलांग, होजाई व जोरहत समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
देहरादून : देहरादून के आयकर कार्यालय में तैनाती के दौरान कई आरोपों को लेकर चर्चित रहे आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में शुक्रवार को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है । वहीँ इस मामले में एक बिचौलिए से रिश्वत की रकम भी सीबीआई ने बरामद की है ।
गौरतलब को कि देहरादून में उप आयुक्त के पद पर तैनात रहे श्वेताभ सुमन पर आय से अधिक संपत्ति समेत चार केस के चल रहे हैं। यहां उनके खिलाफ गड़बड़ी से जुड़े चार केसों में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में ट्रायल चल रहा हैजबकि श्वेताभ सुमन के खिलाफ सीबीआई जांच और फाइलें चोरी के आरोप में दून की अलग-अलग अदालत में चार केस चल रहे हैं। इसमें एक केस आय से अधिक संपत्ति का भी है। इस केस में ट्रायल लगभग अंतिम दौर में चला रहा बताया गया है। वहीँ केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्थानीय अधिवक्ताओं का कहना है कि जल्द इस केस में फैसला आने की उम्मीद है। जबकि एक केस विभागीय फाइल चोरी, दूसरा दस्तावेजों में गड़बड़ी और तीसरा लग्जरी कार से जुड़ा हुआ है। ये तीनों केस भी ट्रायल में चल रहे हैं। दून में श्वेताभ सुमन थे।
वहीँ गुवाहाटी में तैनात श्वेताभ सुमन ने मुखौटा कंपनी के एक मामले में एक कारोबारी के आयकर आकलन में उसके पक्ष में आदेश देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी। इधर, देहरादून में सुमन की कोठी को सीबीआई ने सील कर दिया। इसके अलावा कोठी से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए गए हैं। इसमें दून सीबीआई टीम ने राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन के अलावा उनके गुवाहाटी, नोएडा, शिलांग, होजाई व जोरहत समेत कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है।