उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होगा मतदान और 23 मई को नतीजे

- लोकसभा चुनाव की घोषणा ,आज से आचार संहिता हुई लागू
- वीवीपैट सभी पोलिंग बूथों पर होगी इस्तेमाल
- आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग लोकसभा रविवार की शाम को करीब पांच बजे लोकसभा चुनाव के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आगोग ने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी। आज से तत्काल देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे।
उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तराखंड राज्य की पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी सीट पर 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें करीब 88 हजार से अधिक सर्विस मतदाता है। 11235 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि वर्ष 2014 में हुए आमचुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को मात दी थी।