आज मेरे कारण कोटद्वार आंसू बहा रहा है और यमकेश्वर मुझे गले लगा रहा है: शैलेन्द्र
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने कहा कि एक अच्छे प्रत्याशी के टिकट के मानक क्या होते हैं और एक बुरे प्रत्याशी के टिकट कटने के मानक क्या होते हैं भाजपा इस बात को स्पष्ट करें। मैं अगर गलत था तो भाजपा कारण बताएं। अगर मैं सही था तो मेरा टिकट क्यों काटा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मैंने 14 साल भाजपा की सेवा की और मुझे बनवास मिला। एक सच्चे इंसान की राजनीतिक हत्या को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोका है और यमकेश्वर से प्रत्याशी बनाकर सम्मान दिया है। शैलेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद यमकेश्वर पर्यटन शिक्षा रोजगार सभी मामलों में पिछड़ा हुआ है। भाजपा का यहां से लगातार तीन बार प्रतिनिधि रहा।लेकिन विधानसभा की दुर्गति जनता के सामने है।
उन्होंने कहा 1991 से भुवन चंद्र खंडूड़ी गढ़वाल के सांसद रहे वह बताएं कि उन्होंने यमकेश्वर के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे लोगों को गले लगाया है, जिनके कारण उत्तराखंड की राजनीति अस्थिरता के दौर से गुजरी है और ऐसे लोगों को छोड़ दिया, जिन्होंने भाजपा की फसल को सींचने का काम किया। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर में नीलकंठ महादेव मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, यमकेश्वर महादेव और महापगढ़ मंदिर को पर्यटन सर्किट के जरिए हरिद्वार से जोड़ने की जरूरत है।
कांग्रेस के भीतर बगावत के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इस सीट पर ऐसी कोई बात नहीं है। हम सबको लेकर साथ लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी की भावना आहत नहीं होगी। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहन सिंह रावत, पूर्व निकाय अध्यक्ष मनोज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।