श्रीनगर आईटीआई में कार्यरत क्लर्क स्मैक के साथ गिरफ़्तार हुआ है शिक्षण संस्थानों में कार्यरत लोग ही नशे के कारोबार को बढ़ावा देंगे तो कैसे पहाड़ के बच्चे अछूते रह पाएंगे नशे की लत में पड़ने से।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हर्बल गार्डन के पास चौकी भद्रकाली से समय करीब 8:00 बजे रात्रि एक व्यक्ति शुभम ममगाई थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल को करीब 11.69 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटरसाइकल के गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में अभियोग दर्ज किया गया है अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में देहरादून से जेल जा चुका है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह आईटीआई क्लर्क है तथा वर्तमान में चंबा आईटीआई क्लर्क से श्रीनगर आईटीआई ऑफिस में अटैच हो रखा है एवम 2 साल से निलंबित चल रहा है तथा बताया कि वह ये स्मैक़ सालार रायपुर भगवानपुर हरिद्वार से लाता था व चंबा टिहरी में आईटीआई कॉलेज के बच्चों को देता था। अभियुक्त पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है
नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त-
शुभम ममगाई पुत्र स्व. परमेश ममगाई उम्र 28 वर्ष निवासी रानीचोरी थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल।
बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से करीब 11.69 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क़ीमत करीब 1.5 लाख रु0 है।