Uttarakhand

राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण मामले को हाई कोर्ट ने किया ख़ारिज

  • उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का मामला :
  • आरक्षण मामले में पुनर्विचार याचिका हुई खारिज 
  • हाई कोर्ट ने मुजफ्फरनगर कांड से संबंधित दस्तावेज मांगे

नैनीताल : राज्य आंदोलनकारियों को aआज एक बार फिर से हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सरकारी सेवाओं में राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसद क्षैतिज आरक्षण को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दिया। राज्य आन्दोलनकारी और याचिकाकर्ता अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करेंगे।

गौरतलब हो कि इससे पहले राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसद क्षैतिज आरक्षण के मामले में हाई कोर्ट के दो न्यायाधीश द्वारा अलग-अलग राय दी गई। जस्टिस सुधांशु धूलिया द्वारा आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया गया तो जस्टिस यूसी ध्यानी द्वारा संवैधानिक करार दिया गया। इसके बाद मामला मुख्य न्यायाधीश तक पहुंचा तो उन्होंने निर्णय के लिए तीसरी बैंच को मामला रेफर कर दिया।

वहीँ न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया था। आरक्षण असंवैधानिक करार देने के फैसले को चुनौती देते हुए अधिवक्ता रमन कुमार साह द्वारा पुनर्विचार याचिका दायर की गई। मंगलवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। अधिवक्ता साह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करना जरूरी था। अब आरक्षण मामले को लेकर जल्द एसएलपी दायर की जाएगी।

साह ने यह बताया कि मुजफ्फरनगर कांड के इकलौते चश्मदीद गवाह तत्कालीन सीओ के गनर रहे सुभाष गिरी की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी एसएलपी दायर की जाएगी। कांस्टेबल सुभाष की 1996 में हत्या कर दी गई थी। मामले की सीबीसीआइडी जांच भी हुई मगर खुलासे से पहले ही फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। साह के अनुसार हाई कोर्ट ने इस मामले देहरादून जिला जज की कोर्ट से मुजफ्फरनगर कांड से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »