सीढ़ियों पर जमी काई के कारण फिसल गए थे मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देवप्रयाग : भागीरथी और अलकनंदा के प्रयाग देवप्रयाग संगम पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन सीढ़ियों में जमी काई के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। देवप्रयाग संगम स्थल पर पूजा के दौरान गंगा जल आचमन करने सीढ़ियों से उतरते वक़्त उनका पैर अचानक फिसल गया। वहां मौजूद सीओ प्रमोद शाह ने तत्परता दिखाते हुए फिसलते ही उन्हें पकड़ लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
शनिवार को मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ देवप्रयाग आए हुए थे और उन्होंने सुबह सपरिवारभगवान श्री रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे गंगा पूजन के लिए संगम स्थल पर पूजा के लिए गए ही थे कि नदी में उतरते समय अचानक उनका पैर सीढ़ियों में फिसल गया और वे लड़खड़ा गए। इस दौरान सतर्क होकर चल रहे और उनके ठीक पीछे खड़े सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने उन्हें संभाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार संगम में जिस जगह से वे फिसले थे, वहां सीढ़ियों पर काई जमी हुई थी जिसके कारण वे फिसल गए थे ।