POLITICS

हरीश रावत ने हिंसा रोकने में नाकाम रहे हरियाणा के सीएम खट्टर से माँगा इस्तीफा

डेनिस शराब पर हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार आज दबंग शराब की ब्रांड एंबेसडर

हल्द्वानी : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पंचकुला में इतनी बड़ी संख्या में राम रहीम के समर्थकों का पंचकुला पहुंचना सरकार के अपरोक्ष सहायता के कतई भी संभव नहीं था, उन्होंने कहा हरियाणा के सीएम खट्टर हिंसा को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और यह  हिंसा भाजपा सरकार के संरक्षण में ही पंचकुला में हुई है।साथ ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि हरियाणा के सीएम खट्टर व राम रहीम के संबंध जग जाहिर हैं।

उन्होंने कहा राम रहीम के साथ राज्य में स्वच्छ भारत अभियान चलाने वाले खट्टर के पास अब पंचकुला में हुई हिंसा के बारे में बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। लिहाज़ा उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीँ पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार बाजपुर की चीनी मिल को बेचने का षडयंत्र रच रही है। जिसके चलते चीनी मिल के कर्मचारियों को भारी उपेक्षा की जा रही है। सरकार चीनी मिल को को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों को हमेशा के लिए बेरोजगार कर देना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि डेनिस शराब पर हल्ला मचाने वाली भाजपा की सरकार आज दबंग शराब की ब्रांड एंबेसडर बन गई है। इस शराब को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के डिग्री कालेजों में तक हस्तक्षेप करने लगी है। स्थिति यह है कि मंत्री के कहने पर कालेजों के प्राचार्यों को काम करने देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मलपा व मांगती में हुई दैवीय आपदा की घटना को लेकर कतई गंभीर नहीं है। क्षेत्र से आज भी कई लोग लापता हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सेना के भरोसे क्षेत्र में आपदा राहत के कार्य छोड़ दिए गए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »