DEHRADUN

किसानों का कर्ज हों माफ विधायक निधि बढ़ाने की जगह

देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने विधायकों की निधि बढ़ाने की जगह उतनी राशि से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग उठाई।

गांधी रोड स्थित एक होटल पत्रकारों से रूबरू केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि वह विधायक निधि बढ़ाए जाने के विरोध में नहीं है, लेकिन जो राज्य आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा है, वहां विधायक निधि में इजाफा किया जाना उचित नहीं।

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि इसकी जगह सरकार किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय लेती, ताकि तंगहाली से जूझते हुए वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को विवश न हो पाएं।

इसके साथ ही उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के मसलों व राज्य के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रखेगा। राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर भी दल मातृशक्ति के साथ खड़ा है।
पत्रकारों से संगठन की स्थिति पर बात रखते हुए दिवाकर भट्ट ने बीती 18 जून को जसपुर (उधमसिंहनगर) में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। सभी जिला कार्यकारिणी को भंग कर संगठनात्मक चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए लोकसभावार प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को अल्मोड़ा, डॉ. एनएस जंतवाल को नैनीताल, त्रिवेंद्र सिंह पंवार को टिहरी, बीडी रतूड़ी को हरिद्वार और शक्तिशैल कपरवाण को पौड़ी का लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। पत्रकार वार्ता में बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र पंवार आदि भी मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »