TEHRI-GARHWAL

डीएम सोनिका ने चंबा ब्लॉक के डडूर गांव पहुंचकर काटी गेहूं की फसल

देहरादून : यूँ तो हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत किसी न किसी मुद्दे पर चर्चा में रहते हैं बीते दिनों उन्होंने ज्वालापुर इलाके के खेतों में फसल काट रहे किसानों के बीच जाकर गेंहूं की फसल काटी थी उनके बाद अब  टिहरी की डीएम सोनिका ने चंबा ब्लॉक के डडूर गांव का भ्रमण कर गेहूं की फसल कटाई का जायजा ही नहीं लिया बल्कि उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद भी गेंहूं की फसल काटते हुए ग्रामीणों को यह जता दिया कि वे महिला अधिकारी होने के बावजूद जमीन से जुड़ी हैं और खेती का काम जानती हैं ।

इससे पहले उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, स्वास्थ्य उपकेंद्र और सरकारी गल्ले की दुकान का  निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालयों में बने शौचालयों में नियमित पानी की आपूर्ति और छात्रों के लिए बैठने के उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। मंगलवार को डीएम सोनिका ने चंबा के डडूर गांव का भ्रमण किया। डीएम ने किसान कमल सिंह और चंदन सिंह के खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ गेहूं की फसल काटी। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या बताई और साथ ही गांव में पेयजल और सड़क सुविधा की भी मांग भी की ।

ग्रामीणों ने कहा कि जंगली सुअर और बंदर आए दिन उनकी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। डीएम ने राजकीय इंटर कॉलेज डडूर का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के शौचालयों में पानी की व्यवस्था करने व प्रवेश द्वार पर गेट निर्माण के भी निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार भीम सिह कठैत, सहायक भूलेखाधिकारी सुन्दर लाल लेखवार, युद्ववीर तोपवाल, शशिभूषण उनियाल, विनोद सेमल्टी, सरोजनी बहुगुणा, दिनेश उनियाल आदि मौजूद रहे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »