NATIONAL

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तैयार की विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित करने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया

वैश्विक महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा, निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए किया तैयार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित करने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से तैयार SOP को COVID-19 के कारण वैश्विक महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा, निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजीसी ने इस साल 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में टर्मिनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं कराने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा, ये परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिश्रित मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि यदि अंतिम वर्ष का कोई भी छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो छात्र को बाद के चरण में अवसर दिया जाएगा।
डॉ. पोखरियाल ने कहा कि शैक्षिक विश्वसनीयता, कैरियर के अवसरों और छात्रों की प्रगति को सुनिश्चित करना शिक्षा प्रणाली में प्रमुख महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षा प्रणाली में छात्रों का शैक्षिक मूल्यांकन बहुत महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »