COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण आंकड़ा पहुंचा 28226 तक

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना से पांच की हुई मृत्यु

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 1015 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 28226 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 8955 है, आज 521 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 18783 है।
अभी तक 377 लोगों मृत्यु हो चुकी है, आज 9372 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 66.55% हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 346 है।
रुद्रप्रयाग में 04, चंपावत मे 9, देहरादून में 23, उत्तरकाशी में 07, उधम सिंह नगर में 24, टिहरी में 06, हरिद्वार में 260 और नैनीताल में 04, पौड़ी में 09, कंटेंटमेंट जोन है।
आज 5 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है, जिसमे 1 सुशीला तिवारी अस्पताल से, 1 दून मेडिकल कॉलेज से, 3 एम्स अस्पताल से है।

Related Articles

Back to top button
Translate »