CHAMOLI

चमोली जिले के गैरसैंण के पास फटा बादल,एक वृद्ध की मौत और कई हेक्टेयर भूमि तबाह

  • बारिश के बाद जंगलों में लगी आग लगने की घटनाओं से मिली निज़ात 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । उत्तराखंड के चमोली जिले के बादल फटने से लामबगड़(गैरसैंण) में भारी नुकसान होने की खबर है। वहीं अचानक आये सैलाब में एक एक व्यक्ति के बहने के बाद मौत बताई जा रही है। वहीं जानकारी मिली है कि अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के खीड़ा में भी बादल फटने से कई घर बह गए हैं।  बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। एक जानकारी के मुताबिक लामबगड़ के रामगधेरी नाले के मलबे से करीब आठ हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है। साथ ही माईथान चौखुटिया मार्ग 100 मीटर तक बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। वहीं, मलबे की चपेट में आने से 85 वर्षीय एक बुजुर्ग लापता हो गया।  जिनका काफी खोजबीन के बाद शव बरामद कर लिया गया है। 

प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद रविवार को दोपहर बाद मौसम मेहरबान हुआ और कई जगह बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी। गर्मी से परेशान लोगों को कुछ हद तक राहत पहुंची है। गढ़वाल में चमोली, रुदप्रयाग  पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में तेज बारिश हुई। देहरादून और हरिद्वार में भी हल्की बारिश ने सुकून का एहसास कराया। जबकि कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गायब हो गई। 

वहीं रविवार शाम को कर्णप्रयाग, गैरसैण, आदिबदरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश आने से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई और लोगों को धुआं छंटने से काफी राहत मिली।  पिछले एक सप्ताह से कर्णप्रयाग में जंगलों की आग से फैले धुएं और गर्मी से लोग परेशान थे। रविवार शाम को करीब चार बजे तेज बारिश आने के बाद धुंध पूरी तरह से छंट गई। इधर बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से जंगलों की आग भी काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है जिससे वन और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कुछ राहत मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से उत्तरकाशी जिले का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा था जिससे चिन्यालीसौड़, डुंडा, बड़कोट व पुरोला क्षेत्र के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही थीं।  जिले में बीते पांच दिनों के भीतर ही आग लगने की करीब तीन दर्जन से अधिक घटनाओं में जिले का लगभग 60 हेक्टयेर वन क्षेत्र प्रभावित हो गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »