सोलह आईएएस समेत बीस अधिकारियों के कामकाज में किया फेरबदल

- पंकज कुमार को सूचना महानिदेशक से हटाया
- दीपेंद्र कुमार चौधरी बने नए सूचना महानिदेशक
- सचिव सूचना बनाये गए कर्मठ व ईमानदार छवि के दलीप जावलकर
- कौशल विकास योजना से पंकज पांडेय को न हटाए जाने से मंत्री नाराज
DEHRADUN : उत्तराखंड शासन ने सोलह आईएएस समेत बीस अधिकारियों के कामकाज में जहाँ फेरबदल करते हुए अल्मोड़ा, चमोली और चंपावत के जिलाधिकारियों को भी बदल डाला है। इनमे से कई अधिकारी ऐसे हैं जिनके खिलाफ सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी। चर्चाओं के अनुसार ऐसे ही एक अधिकारी पंकज कुमार पांडेय पर मीडिया के साथ सम्मानजनक व्यवहार न करने सहित मीडिया में गुटबाज़ी करवाने और उत्तरा पंत बहुगुणा मामले में मीडिया द्वारा अतिरंजित ख़बरें दिखाने और प्रकाशित किये जाने की गाज गिरी है ।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से पंचायती राज विभाग का चार्ज वापस लिया गया है, उनके शेष विभाग बने रहेंगे। सचिव दिलीप जावलकर से स्मार्ट सिटी के सीईओ का चार्ज लेकर उन्हें सचिव सूचना का चार्ज दिया गया है। हाल ही में गढ़वाल आयुक्त के पद पर तैनात किए गए शैलेश बगोली को स्मार्ट सिटी का नया सीईओ बनाया गया है। डी. सेंथिल पांडियन से परिवहन का चार्ज लेकर बगोली को दिया गया है।
धुमाकोट के बाद टिहरी में हुए बस हादसों के अलावा पांडियन और परिवहन मंत्री के बीच चल रही तनातनी को इसकी वजह के रूप में देखा जा रहा है। वहीं डॉ. पंकज कुमार पांडेय से सचिव और महानिदेशक सूचना के अलावा निदेशक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें सचिव पंचायती राज का कामकाज सौंपा गया है। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों पर सवाल खड़े किए थे। यही कारण रहा कि उनसे तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण का काम वापस लिया गया है हालाँकि अपने आका की मेहरबानी पर वे कौशल विकास का कार्यभार बचाने में सफल हुए हैं लेकिन उनको न हटाए जाने से विभागीय मंत्री नाराज बताये गए हैं।
वहीँ राज्य मंत्री धन सिंह रावत से चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी का व्यवहार उन्हें खुद मंहंगा पड़ा और उन्हें चमोली जिले से हटना पड़ा उन्हें अपर सचिव कृषि एवं उद्यान विभाग, चंपावत के जिलाधिकारी डॉ. इकबाल अहमद को अपर सचिव उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा के अलावा निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का चार्ज दिया है। सुरेंद्र नाथ पांडेय को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया है। अपर सचिव राम विलास यादव से कृषि विभाग का प्रभार वापस लिया गया है।
अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, नितिन भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा, हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार, बाल मयंक मिश्रा को आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार, स्वाती भदौरिया जिलाधिकारी चमोली और विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार बनाया गया है।
अपर सचिव सुमन कुमार वल्दिया को राजस्व तथा कार्मिक विभाग, अपर सचिव रमेश कुमार को उद्यान विभाग, रवनीत चीमा को अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा और भगवत किशोर मिश्रा को हरिद्वार नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शासन ने अपर सचिव खनन एवं शहरी विकास दीपेंद्र कुमार चौधरी को सूचना महानिदेशक बनाया है। दीपेंद्र चौधरी इससे पूर्व उत्तरकाशी व नैनीताल जिले के डीएम भी रहे हैं।