POLITICS

26 जुलाई 2019 से पहले जिनके 2 से अधिक बच्चे हैं अब वे लोग भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

पंचायत जनाधिकार मंच व उत्तराखण्ड की बड़ी जीत है हाई कोर्ट का निर्णय : जोत सिंह बिष्ट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : “पंचायत जनाधिकार मंच” के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज हाई कोर्ट नैनीताल ने पंचायत जनाधिकार मंच की याचिका पर उत्तराखण्ड की जनता के पक्ष में एक अहम निर्णय दिया है। उत्तराखण्ड की सरकार के द्वारा बनाये गए काले कानून को आज माननीय न्यायालय ने दुरुस्त करते हुवे 26 जुलाई 2019 से पहले जिनके 2 से अधिक बच्चे हैं अब वो लोग भी पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं।

जोत सिंह बिष्ट ने कहा 19 सितंबर का दिन विश्व में घटित दो महत्वपूर्ण घटनाओं की वजह से अपने आप में खास दिन है। आज के दिन 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद जी ने जो ऐतिहासिक भाषण दिया, उसके लिए यह दिन हमेशा याद किया जाता है। आज ही के दिन 1893 में न्यूजीलैंड में महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया था। ऐसे ही महत्वपूर्ण दिन में पंचायत अधिनियम संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ जो याचिका मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई थी उस याचिका का फैसला आया है। जिस पर बात करने के लिए मैंने आप सभी साथियों को आमंत्रित किया है।

पंचायत जनाधिकार मंच आपको याद होगा 26 जून 2019 को उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस देवभूमि मैं एक ऐसा काला कानून बनाया जिसकी वजह से ग्राम सरकार, मध्यवर्ती सरकार और जिला सरकार के लिए चुने जाने वाले 66000 नहीं बल्कि इस चुनाव में शिरकत करने वाले और शिरकत करने की इच्छा रखने वाले कई लाख लोगों को प्रभावित किया। उनके मूलभूत अधिकार से वंचित किया। जिस संस्था में किस राज्य में 66000 से अधिक प्रतिनिधि चुने जाते हैं उस संस्था के प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला उत्तराखंड की विधानसभा में मात्र डेढ़ मिनट में कर दिया गया।

उन्होंने कहा सरकार ने एक ऐसा काला कानून बनाया गया जिसमें न कोई समझ थी न परंपरा का निर्वहन किया गया न कानून का और न व्यावहारिक पक्ष का पालन किया गया। सरकार ने अपने अहम की तुष्टि के लिए इस कानून के माध्यम से राज्य की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दो से अधिक संतान के माता पिता को चुनाव लड़ने से वंचित करने का फैसला दिया। पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए शैक्षिक योग्यता का निर्धारण किया गया लेकिन उसमें अन्य पिछड़ा वर्ग जिस वर्ग से पंचायतों में राज्य में 14% सीटों पर चुनाव लड़ते हैं, उनकी शैक्षिक योग्यता का उल्लेख नहीं किया गया। इस बात पर भी विचार नहीं किया गया की शैक्षिक योग्यता के निर्धारण एवं दो से अधिक संतान वाले लोगों को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने पर राज्य की आधी से अधिक ग्राम पंचायतें गठित नहीं हो पाएंगी, क्योंकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 55000 पदों में से आधे से अधिक पद रिक्त रह जाएंगे। इसमें उन सारे बिंदुओं पर जिनका हवाला राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने एक पत्र में करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है भी विचार नहीं किया गया।

उन्होंने बताया और तो और राज्य की ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 98% से अधिक परिवार सहकारी समितियों के सदस्य होते हैं उनको भी चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया था, जिस पर राज्य मंत्रिमंडल ने पुनर्विचार करने के बाद उन्हें चुनाव में भागीदारी करने का मौका दिया। लेकिन बाकी गलतियों को सुधारने में सरकार और सरकार की मशीनरी ने कोई रुचि नहीं ली और यही कारण है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार से पांच बिंदुओं पर समाधान मांगा है।

उन्होंने कहा राज्य निर्वाचन आयोग का यह पत्र हमारी बातों की पुष्टि करता है कि सरकार ने इस कानून को बनाने में पूरी गैर जिम्मेदारी का परिचय दिया। क्योंकि इसमें सचिवालय की सेक्शन से लेकर लगभग 10 अलग-अलग स्तर पर पत्रावली को देखा और हस्ताक्षर करके आगे बढ़ाया है। उसके बाद भी यदि किसी एक व्यक्ति ने इन प्रश्नों की तरफ गौर नहीं किया तो फिर यह भी कहा जा सकता है कि सरकार से लेकर सरकारी मशीनरी में जो लोग हैं उनकी योग्यता की जांच होनी चाहिए।

प्रेस वार्ता में पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक जोत सिंह बिष्ट, संजय भट्ट, शांति रावत, रेनु नेगी, अमरजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »