CRIME

बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर जमीन कब्जाने व फायरिंग करवाने के आरोप !

हरिद्वार  : योग गुरु बाबा रामदेव के हर्बल फूड पार्क (पदार्था) के पास से उत्तरांचल यूनानी एंड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग को खोदने पर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कहकर मामला शांत कराया कि खोदी गई भूमि की पैमाइश चुनाव के बाद कराई जाएगी। संपर्क मार्ग खोदने के विरोध में उतरे आयुर्वेदिक कॉलेज प्रबंधन ने आरोप लगाया कि योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत के इशारे पर फायरिंग व मारपीट की गई। इस बारे में योग गुरु के भाई रामभरत और फूड पार्क के सचिव राजकुमार पांडे के खिलाफ तहरीर दी गई है।

आयुर्वेदिक कॉलेज के सचिव मुबारिक अली ने आरोप लगाया कि भूमि खोदने का विरोध करने पर रामदेव के भाई रामभरत के इशारे पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर डराया धमकाया गया। गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की गई।

उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज की तरफ जाने वाले सार्वजनिक मार्ग पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और छात्र एवं कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इधर, फूड पार्क के सचिव राजकुमार पांडे का कहना है कि पिछले दिनों पार्क प्रबंधन ने भूमि खरीदी थी, उस भूमि पर ही सड़क बनी हुई है। पैमाइश कराने के बाद ही उनके स्वामित्व की भूमि को खोदा गया है। उन्होंने गाली गलौज, मारपीट और हवाई फायरिंग करने के आरोप को निराधार बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था स्थित उत्तरांचल यूनानी एंड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के कैंपस को जाने वाली सड़क को मध्यरात्रि में खोद दी गई। इससे कॉलेज के छात्रों एवं सड़क खोदने वाले लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। कॉलेज के सचिव ने योगगुरु रामदेव के भाई रामभरत, पतंजलि फूड पार्क के अधिकारी व आसामाजिक तत्वों पर सड़क तोड़ने व विरोध करने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था में हरिद्वार-लक्सर मार्ग से सौ मीटर अंदर उत्तरांचल यूनानी एंड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज है। इस कॉलेज तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया गया था। बीती मध्यरात्रि दो बजे कुछ लोगों ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया। आवाज होने पर कॉलेज के छात्र सलमान चौधरी एवं शोएब मलिक वहां पहुंचे और सड़क खोदने का विरोध किया।

आरोप है कि सड़क खोदने वाले लोगों ने छात्रों से अभद्रता व जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिससे बचने के लिए छात्र वहां से भागने लगे। आरोप लगाया कि हमलावरों ने छात्रों को धक्का दे दिया, जिसके चलते सलमान व शोएब को चोटें आई। इसकी सूचना कैंटीन संचालक दिलशाद ने कॉलेज के सचिव मुबारिक अली को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से पहले ही आरोपी पक्ष के लोग वहां से निकल गए। कुछ देर बाद पहुंचे सचिव मुबारिक अली व ग्रामीणों ने सड़क खोदने का विरोध किया। विवाद होने पर सीओ अव्वल सिंह रावत व एसओ अजय कुमार जाटव ने कॉलेज सचिव व ग्रामीणों से वार्ता की। सचिव मुबारिक अली ने सीओ को बताया कि ब्लाक बहादराबाद के अंतर्गत वर्ष 2012 में सरकारी बजट से सड़क बनी है।

आरोप लगाया कि पतंजलि फूड एंड पार्क के कर्मचारी व सीआइएसएफ के जवान भी वहां मौजूद थे। मुबारिक अली ने योगगुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत व पतंजलि फूड एंड पार्क के अधिकारी रामकुमार पांडे व असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई है। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात की गई है।

पतंजलि फूड एवं पार्क के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि पार्क भारत सरकार के सहयोग से स्थापित देश की सबसे बड़ी खाद्य प्रसंस्करण इकाई है। जहां प्रतिदिन हजारों टन हर्बल खाद्य पदार्थों से उत्पादों का निर्माण किया जाता है। पतंजलि परिवार हमेशा से ही सभी धर्मों का सम्मान करता है। आरोप लगाया कि पार्क में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की भूमि पर मुकर्रम नाम के व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा है। आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारियों ने भूमि मुक्त कराने के लिए मुकर्रम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके द्वारा अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया।

इसके पश्चात मुकर्रम ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर और अधिक भूमि पर काबिज होने का प्रयास भी किया। आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव के माहौल को देखते हुए मुकर्रम व उसके साथी इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »