UTTARAKHAND

ऐपल बनी दो ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी

कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से ऐपल उबरने में रही कामयाब 

न्यूयॉर्क : लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल शेयर बाजार में दो हजार अरब डॉलर (दो ट्रिलियन डॉलर) की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। ऐपल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसियत के मामले में पहली कंपनी थी। 
सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था। हालांकि, उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1,820 अरब डॉलर पर आ चुका है।
ऐपल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन चीन में भी बनते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से ऐपल उबरने में कामयाब रही है। इस वजह से कंपनी का शेयर इस साल अब तक करीब 60 प्रतिशत चढ़ चुका है।
उल्लेखनीय है कि ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशत योगदान करती हैं।
आपको बता दें ऐपल आईफोन, आईपैड समेत कई प्रोडक्ट्स को बनाती है। कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किया गया आईफोन 11 काफी लोकप्रिय फोन बना। इसके बाद, कंपनी ने अप्रैल महीने में आईफोन एसई को लॉन्च किया, जिसे भी ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। वहीं, कंपनी का नया आईफोन 12 आने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »